हरियाणा: मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में डूबे तीन लड़के, NDRF ने खोजे दो के शव, एक की तालाश जारी - तीन लड़के डूबे यमुना नदी फरीदाबाद
फरीदाबाद: मूर्ति विसर्जन करते समय यमुना नदी में डूबने से परिवार के तीन किशोरों की मौत हो गई. एनडीआरएफ की टीम और पुलिस अभी तक केवल किशोर सुमित के शव को ही तलाश पाई है. बाकी दो शवों को तलाशने के लिए अभियान जारी है. बताया जा रहा है कि तीनों ही किशोर एक ही परिवार से संबंध रखते हैं. अनुज अपने परिवार का इकलौता चिराग था और डूबने वालों में उसके चाचा के दो बेटे सुमित और पीयूष हैं.