फतेहाबाद में CCTV में कैद हुआ 'गुंडों' का आतंक, सरेआम गाड़ियों में तोड़फोड़ - हरियाणा समाचार
वाल्मीकि चौक में एक बार फिर से कानून की धज्जियां उड़ाते हुए बदमाशों ने सरेआम इस कदर आतंक मचाया. बदमाशों ने चौक में सरेआम गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई और तलवारें लहराई गईं. गुंडों के आतंक की ये हरकत चौक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.