कैथल: डीजल टैंक फटने से ट्रक में लगी भयानक आग - कैथल से कुरुक्षेत्र
कैथल के गांव टीक में देर रात एक ट्रक में आग लग गई. ट्रक कैथल से कुरुक्षेत्र जा रहा था. बताया जा रहा है कि ट्रक का डीजल का टैंक फटने से आग लगी. ड्राइवर और सहायक ने ट्रक से कूदकर जान बचाई. ट्रक टायरों से भरा हुआ था जिसकी वजह से सुबह तक सुलगता रहा. दमकल की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया.