छोटी सी आशा: पंचकूला की तनिका ने बनाए ऐसे पटाखे जो एक दिन बनेंगे पेड़, देखिए - सीड पटाखे दिवाली
पंचकूला: एक छोटा सा बदलाव बड़ा परिवर्तन ला सकता है. ये कहना है पंचकूला की तनिका बंसल का, जो इस दिवाली कुछ खास कर रही हैं. तनीका पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं और इन्होंने दीवाली पर खास बीज वाले पटाखे बनाए हैं. ये पटाखों की शक्ल में पैक किए हुए बीज हैं. जो दिखते तो किसी आम पटाखे की तरह हैं, लेकिन ये पटाखे खास हैं इसलिए हैं क्योंकि इन्हें आप सीधे मिट्टी में बो सकते हैं.