हरियाणा की ये नहर बनी 'सुसाइड प्वाइंट', 2 महीने में 10 से ज्यादा लोगों ने लगाई 'मौत की छलांग' - कोरोना महामारी आत्महत्या केस बढ़े
करनाल की पश्चिमी यमुना नहर (Western Yamuna Canal Karnal) पिछले दो महीनों में जिले के 10 से ज्यादा लोगों ने नहर में कूदकर आत्महत्या की है. कुछ को बचाया भी गया है. जानें इसके पीछे कि वजह क्या है.