बेबी कॉर्न ने बदली पद्मश्री किसान कंवल सिंह की जिंदगी, ऐसे तय किया कामयाबी का सफर - सोनीपत कंवल सिंह चौहान
धान की फसल से नुकसान हुआ तो कंवल सिंह चौहान ने बेबी कॉर्न की खेती का रुख किया. शुरुआत में कंवल सिंह ने नुकसान की भरपाई के लिए बेबी कॉर्न को चुना था, लेकिन बाद में बेबी कॉर्न ने उनकी जिंदगी ही बदल दी. ये वही किसान कंवल सिंह चौहान हैं, जिनका जिक्र देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मन की बात' कार्यक्रम में कर चुके हैं.