सुबह 5 बजे उठना, दिन में घंटों का अभ्यास, 'वनवास' सहकर इस तरह तैयार होते हैं मुक्केबाज - भिवानी मिनी क्यूबा बॉक्सिंग खिलाड़ी
आखिर भिवानी की धरती में ऐसा क्या खास है जिसकी वजह से ये बॉक्सरों की फैक्ट्री कहलाता है. ये जानने के लिए ईटीवी भारत देश के लिए मुक्केबाजी में पदक जीतने का ख्वाब देख रहे नन्हें बॉक्सरों के बीच पहुंचा.