हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

अंडर-19 वर्ल्ड कप में छाया हरियाणा का ये छोरा, सचिन को देख शुरू किया था क्रिकेट खेलना - अंडर-19 वर्ल्ड कप दिनेश बाना

By

Published : Feb 4, 2022, 9:02 PM IST

हिसार: वेस्टइंडीज में चल रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत ने दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रोलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़कर भारतीय कप्तान यश ढुल मैन ऑफ द मैच रहे. इन सब के बीच सुर्खियां बटोरीं हरियाणा के छोरे दिनेश बाना (cricketer dinesh bana hisar) ने. जिन्होंने मजह 4 गेंदों में 20 रन ठोक डाले. जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल थे. हिसार के रहने वाले दिनेश भारतीय टीम के उभरते सितारे हैं. दिनेश के पिता ने बताया कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को वो अपना आदर्श मानते हैं. उन्हीं से प्रेरित होकर दिनेश ने क्रिकेटर बनने की ठानी. हिसार स्थित दिनेश के घर में उनके पिता महाबीर बाना, बहन और मां गदगद हैं. उनका सपना है कि दिनेश एक दिन सीनियर भारतीय टीम में खेले. वहीं दिनेश के क्रिकेट कोच ने बातया कि चैलेजर ट्रॉफी में उन्होंने 98 बॉल पर 170 रन बनाए थे. जिसमें दिनेश ने 14 छक्के और 10 चौके मारे थे. दिनेश शुरू से ही हार्ड हिटर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details