बाबा मार्कण्डेय के चमत्कार की कहानी, नदी के नीचे से निकालनी पड़ी नहर - हरियाणा में नदियां
बाबा मार्कण्डेय ने इंजीनियर से कहा कि तुम नहर को नदी के नीचे से ले जाओगे तो कार्य सफल होगा. उसके बाद चीफ इंजीनियर ने अगली सुबह उच्च अधिकारियों से बात कर भाखड़ा नहर को मारकंडा नदी के नीचे से निकालने का कार्य शुरू किया ओर वो सफल रहा.