कई पीढ़ियों से तिरंगा बना रहा अंबाला का ये परिवार, इसी दुकान में बना था कारगिल का विजय ध्वज - कारगिल जीत अंबाला तिरंगा समाचार
ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत के दौरान दुकान संचालक गुरप्रीत ने बताया कि वो कई पीढ़ियों से तिरंगा बनाने का काम कर रहे हैं. 15 अगस्त और 26 जनवरी पर औसतन 700-800 तिरंगे वो तैयार करते हैं.