नीरज चोपड़ा के गांव में ओलंपियन बनना चाहता है हर युवा, नहीं है कोई स्टेडियम
पानीपत: आज पूरे देश की जुबां पर भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (javelin thrower Neeraj Chopra) का नाम है. पानीपत के नीरज चोपड़ा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. आज हर माता-पिता यही सपना है कि उनके बच्चे भी नीरज जैसे ही बनें. आज युवा नीरज चोपड़ा को अपना रोल मॉडल मान बैठे हैं. नीरज चोपड़ा के खंड़रा गांव के युवा तो उन्हें अपना हीरो मान बैठे हैं. 10-12 साल के बच्चों में कुछ कर गुजरने की चाह है, लेकिन वो चाह कर भी कुछ कर नहीं सकते, क्योंकि नीरज के गांव के स्टेडियम की क्या हालत है, इसका कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता है.