बल्लभगढ़ विधानसभाः सुनिए नेता जी! क्या चाहती है आपके विधानसभा की जनता ? - विधानसभा
फरीदाबादः हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम निकल पड़ी है, जनता का मूड जानने के लिए. इसी कड़ी में 'सुनिए नेता जी' के तहत हमारे संवाददाता फरीदाबाद पहुंचे और जनता से विधानसभा में कराए गए विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली.