हरियाणा में रोड रेज: मामूली कहासुनी में भिड़े दो चालक, जमकर की तोड़फोड़ - दो वाहन चालक विवाद सिरसा
सिरसा: देश में रोड रेज (Road Rage) की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. सड़क पर मामूली कहासुनी में लोग एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला हरियाणा के जिला सिरसा (Sirsa) में हो गया. मामूली सी बात पर एक बाइक और मालवाहक सवार में जबरदस्त लड़ाई हो गई. आसपास के लोगों ने मामले को जैसे तैसे शांत करवाया. फिलहाल पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.