रेवाड़ी के रैन बसेरे बदहाल, ज्यादातर पर लटका मिला ताला - रेवाड़ी के रैन बसेरों पर ताला
रेवाड़ी: हरियाणा में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिसका असर जरूतमंद लोगों पर ज्यादा पड़ रहा है. दरअसल रेवाड़ी में रैन बसेरे खस्ता हाल (rewari shelter home in bad condition) हैं. जिला प्रशासन की तरफ से शहर में रैन बसेरे तो बना दिए गए, लेकिन ज्यादातर पर अभी तक ताला (shelter home locked in rewari) लटका है. रेवाड़ी के बस अड्डे पर बने रैन बसेरे पर इस वक्त ताला लगा है. जब वहां पर ड्यूटी दे रहे कर्मचारी से पूछा गया तो उसने जवाब दिया कि यहां पर शराब पीकर लोग अंदर आ जाते हैं और परेशानी खड़ी कर देते हैं. जिसकी वजह से ताला लगाया हुआ है. अगर कोई रात्रि ठहराव के लिए आता है तो उस वक्त ताला खोल दिया जाता है.
Last Updated : Jan 2, 2022, 1:37 PM IST