चौथी बार ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी सीमा अंतिल, डिस्कस थ्रो में मेडल की उम्मीद - सीमा अंतिल खेड़ा गांव सोनीपत
जापान की राजधानी टोक्यो में 23 जुलाई से 8 अगस्त 2021 तक ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाएगा. टोक्यो ओलंपिक 2021 (Tokyo Olympics 2021) के लिए खिलाड़ी जी जान से मेहनत कर रहे हैं. सीमा अंतिल भी डिस्कस थ्रो (Seema Antil Discus Throw) में मेडल के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं.