शिक्षा मंत्री के गृह जिले यमुनानगर में नहीं खुले रेगुलर स्कूल, लिखित आदेश का इंतजार
केंद्र सरकार की गाइडलाइन के बाद हरियाणा में 15 अक्टूबर से स्कूल खोलने के निर्देश जारी किए गए थे. कई जिलों में छठी से बारहवीं तक के रेगुलर स्कूल खुल भी चुके हैं, लेकिन शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर के गृह जिले यमुनानगर में स्कूल खोलने के लिए अब भी आदेशों का इंतजार किया जा रहा है. ईटीवी भारत की टीम छछरौली के सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंची. जहां नवीं से बारहवीं तक के सिर्फ 50 बच्चे ही टीचर से डाउट क्लीयर करने स्कूल आए थे.