चाइनीज सामान पर प्रतिबंध के बाद बढ़ी मिट्टी के दीयों की डिमांड - चाइनीज सामान पर प्रतिबंध
कैथल: चाइनीज सामान पर प्रतिबंध (Ban On Chinese Goods) के बाद इस बार की दिवाली कुम्हारों के लिए नई रोशनी लेकर आई है. लोगों का रुझान अब मिट्टी से बने दियों की तरफ बढ़ रहा है. जिससे कुम्हारों की चाक की रफ्तार तेज हो गई है. कोरोना महामारी के बाद से कुम्हारी का काम लगभग बंद हो गया था, लेकिन इस बार बढ़ती दीयों की डिमांड (Demand for diyas increased on Diwali) से फिर से कुम्हारों का रोजगार पटरी पर लौटने लगा है. इन कुम्हारों को उम्मीद है कि अब उनका पुश्तैनी कारोबार फिर से लौट आएगा. इसकी एक वजह ये भी है कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद से लोग पर्यावरण को लेकर सचेत भी हुए हैं. इसी वजह से लोग अब मिट्टी से बने दीयों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं. कुम्हार विद्युत चाक से दिवाली के लिए मिट्टी के दीये और बच्चों के खिलौने बनाने में जुटे हैं. कुम्हार के मुताबिक अभी से ही उनके पास दीयों को लेकर ऑर्डर मिल रहे हैं. जिससे वो काफी खुश हैं.