ये है कुरुक्षेत्र का वो स्थान जहां ब्रह्मा ने की थी मानव जाति की रचना - ब्रह्म योनि तीर्थ सरस्वती नदी कुरुक्षेत्र खबर
जनश्रुतियों के मुताबिक ब्रह्मा देव ने यहां मनुष्य की प्रजाति को क्रम में विभाजित किया था. कहा जाता है कि यहां बने ब्रह्म योनि तीर्थ पर स्नान मात्र करने से मृत्यु उपरांत मोक्ष की प्राप्ति होती है.