'रात का रिपोर्टर' ने करनाल का लिया जायजा, देखिए रात में कितना सुरक्षित है शहर - करनाल रात का रिपोर्टर
करनाल: ईटीवी भारत के 'रात का रिपोर्टर' ने करनाल शहर का जायजा लिया. इस दौरान साफतौर पर देखा गया कि करनाल शहर की सुरक्षा को रात का राम भरोसे होती है, क्योंकि रात को मुख्य चौक चौराहों पर कोई पुलिसकर्मी नहीं दिखा.