भिवानी: बॉक्सर राजेश लुक्का की कहानी, चाय की दुकान से चाइना तक का सफर - boxer rajesh luka
मिनी क्यूबा के नाम से विख्यात मुक्केबाजों की नगरी भिवानी के बॉक्सर राजेश लुक्का किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के मुक्केबाज राजेश लुक्का आज प्रोफेशनल बॉक्सिंग का बड़ा नाम हैं. लुक्का ने प्रोफेशनल बॉक्सिंग में चाईना, साऊथ कोरिया जैसे देशों के मुक्केबाजों को रिंग में घेरने को मजबूर किया है.