रोहतक: बारिश ने किसानों की मेहनत पर फेरा पानी, मंडी में रखी फसल भीगी - रोहतक में बारिश
रोहतक जिले के कई क्षेत्रों में अचानक आई बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ दी है. बारिश से मंडी रखी सरसों की फसल भीग गई. खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को भी नुकसान पहुंचाया है. इस बारिश की वजह से किसान काफी दुखी है. पहले ही पछेती फसल बोने की वजह से ज्यादा अच्छी गेहूं की फसल नहीं है और अब इस बरसात में उनकी परेशानी और बढ़ा दी है.