पटरी पर लौटी हाउस मेड्स की जिंदगी, अनलॉक के बाद मिल रहा रोजगार - हाउस मेड लॉकडाउन कोरोना वायरस खबर
लॉकडाउन से पहले हाउस मेड काम के मुताबिक 2 से 10 हजार रुपये तक पेमेंट लेती थी. अब लॉकडाउन के बाद इन्होंने भी वेतन की मांग बढ़ा दी है. पहले सिर्फ पोछे और बर्तन साफ करने के मेड 2 हजार रुपये लेती थी. अब वो 5 से 6 हजार रुपये ले रही हैं.