Happy Holi 2019: अगर आपकों रंगों से एलर्जी है तो इन बातों का रखें ध्यान - कैसे रखना है अपनी त्वचा का ख्याल
होली में त्वचा की सुरक्षा से जुड़े उपायों के बारे में जानना बहुत जरूरी है. होली के रंगों का कई बार त्वचा पर खराब असर होता है, खासकर चेहरे की त्वचा पर, जो कि काफी नाजुक होती है. ऐसे में किस तरह से अपनी त्वचा का ध्यान रखते हुए होली के हुड़दंग में शामिल हुआ जा सकता है.