कोरोना के डर से किताबें नहीं खरीद रहे लोग, पब्लिकेशन इंडस्ट्री पर आर्थिक संकट - पब्लिकेशन हाउस आर्थिक संकट हरियाणा
पहले लोग बुक स्टोरी पर जाकर मनपसंद किताबें खरीदते थे. लेकिन अब कोरोना महामारी के डर से अब लोग सीधा बुक स्टोर पर जाकर किताबें खरीदने से परहेज कर रहे हैं. जिसकी वजह से बुक स्टोर पर किताबों की बिक्री में कमी आई है.