ताइक्वांडो खिलाड़ी अरुणा तंवर की जुबानी टोक्यो पैरा ओलंपिक के टिकट की कहानी - पैरा ताइक्वांडो खिलाड़ी अरुणा तंवर पिता
भिवानी: हरियाणा के भिवानी जिले की रहने वाली पैरा ताइक्वांडो खिलाड़ी अरुणा तंवर का टोक्यो पैरा ओलंपिक में चयन हुआ है. अरुणा के चयन से तो पूरा देश खुश है, लेकिन इसके पीछे उनके स्वयं और परिवार का संघर्ष भी छिपा है. आइए आपको सुनाते हैं अरुणा तंवर की जुबानी उनके इस संघर्ष की कहानी...