हरियाणा में किसान ने उगाए पीले तरबूज, ताइवान के बीज से ऐसे कमा रहा लाखों - पानीपत किसान उगाए पीले तरबूज
पानीपत जिले के सिवाह गांव के पीले तरबूज इन दिनों काफी चर्चा में है. गांव का ही एक किसान ताइवान की नस्ल के तरबूजों की खेती कर काफी मुनाफा भी कमा रहा है और लोग भी इन तरबूजों को खरीदने के लिए काफी दूर-दूर से आते हैं. किसान राम प्रताप तरबूजों के अलावा अन्य फलों और सब्जियों की ऑर्गेनिक खेती भी करते हैं.