हरियाणा पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे टीचर्स पर चलाया वाटर कैनन, जमकर भांजी लाठियां - वोकेशनल टीचर्स पर लाठीचार्ज पंचकूला
पंचकूला: सोमवार को वोकेशनल टीचर्स ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन (Vocational Teachers Protest Panchkula) किया. इस दौरान पंचकूला पुलिस ने टीचर्स पर लाठीचार्ज (Lathi charge on vocational teachers Panchkula) किया. इसके साथ पुलिस और आईटीबीपी के जवानों ने वोकेशनल टीचर्स को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इस दौरान कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया. वेतन विसंगति दूर करने की मांग और विभाग में एडजस्ट करने की मांग को लेकर वोकेशनल टीचर प्रदर्शन कर रहे थे. वोकेशनल टीचर चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर के निवास का घेराव करने के लिए निकले थे.