पहले लॉकडाउन ने मारा अब कम दाम ने निकाला धान किसानों का दम - करनाल समाचार
करनाल की नई अनाज मंडी में धान की आवक शुरू हो गई है. अभी धान की खरीद सरकार नहीं कर रही है. आढ़ती धान की खरीद कर रहे हैं. पिछली बार की तुलना में इस बार धान के आधे दाम मिल रहे हैं.