हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

दिनदहाड़े अपहरण और 20 लाख फिरौती की मांग, ऐसे फिल्मी स्टाइल में बदमाशों के चंगुल से भागा हनीफ - नूंह किडनैपिंग दिल्ली 20 लाख फिरौती

By

Published : Jun 10, 2021, 7:12 PM IST

नूंह: फिल्मी पर्दे पर आपने अपहरण की बहुत सी कहानियां देखी होंगी, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी अपहरण की कहानी (hanif escape from delhi) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो किसी थ्रिलर फिल्म से कम नहीं है. इस कहानी में गुंडे हैं, पुलिस है और ढेर सारा सस्पेंस भी है. सबसे पहले आपको लेकर चलते हैं हरियाणा के नूंह जिले के पापड़ा गांव में. जहां हनीफ नाम का शख्स रहता है. ये वही हनीफ है, जिसके अपहरण की ये पूरी कहानी है. जो बड़े ही शातिर तरीके से शातिर बदमाशों को ही चकमा देकर (filmy style kidnapping) भाग निकलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details