हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

हरियाणा के इस गांव में कोई नहीं करता सरकारी नौकरी, वजह हैरान कर देगी - हरियाणा की साक्षरता दर

By

Published : Oct 31, 2021, 2:28 PM IST

पानीपत: कहने को तो हरियाणा में साक्षरता दर (Haryana Literacy Rate) 76 प्रतिशत से ज्यादा है. जो बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और राजस्थान से कहीं बेहतर है. पढ़ाई के क्षेत्र में हरियाणा तेजी से आगे बढ़ रहा है. लेकिन यहां ऐसा गांव भी हैं जहां साक्षरता दर ना के बराबर है. हम बात कर रहे हैं पानीपत में यमुना की तलहटी पर बसे गांव पत्थर गढ़ (Patthargarh Village Panipat) की. मुस्लिम बाहुल्य इस गांव की कुल आबादी कीरब 12 सौ है.हैरानी की बात ये है कि इस गांव के एक भी शख्स पास आज तक सरकारी नौकरी नहीं (Not a single person has government job) है. इसके पीछे की कई बड़ी वजहे हैं. सबसे पहली ये कि गांव के लोग अपने बच्चों को पढ़ाने में ज्यादा विश्वास नहीं रखते. जैसे ही बच्चे बालिग होते हैं वो उन्हें मजदूरी पर लगा देते हैं, ताकि उनका घर खर्च अच्छे से चल सके. यही वजह है कि इस गांव में बच्चे आठवीं या दसवीं तक ही पढ़े हुए हैं. सरकारी तो दूर यहां के युवाओं के पास प्राइवेट नौकरी भी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details