करवा चौथ पर 6 महीने बाद गुलजार हुए बाजार, कोरोना दरकिनार - करवा चौथ तैयारी कोरोना वायरस
कुरुक्षेत्र: वैश्विक महामारी कोरोना ने भले ही हर आम और खास को आपने आगोश में ले लिया है, लेकिन कोरोना के बीच परंपरिक त्योहारों को मनाने का जोश बरकरार है. बुधवार यानी की 4 नवंबर को करवा चौथ है और इसे लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.