हरियाणा में नाइट कर्फ्यू पर बोले होटल संचालक, नए साल के कार्यक्रम हुए रद्द, घाटे की जताई आशंका - नाइट कर्फ्यू का होटल संचालकों पर असर
अंबाला: हरियाणा में ओमीक्रोन वैरिएंट (omicron variant in haryana) की दहशत के बीच सरकार ने 5 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया है. हरियाणा में नाइट कर्फ्यू (night curfew in haryana) रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी है. वहीं अंबाला होटल संचालक सरकार के इस फैसले से खफा नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि कोरोना के चलते पहले ही अंबाला होटल संचालकों पर आर्थिक मंदी की मार है. अब उन्हें उम्मीद थी कि नए साल पर उनकी कमाई हो जाएगी, लेकिन एक बार फिर से पाबंदी शुरू हो गई है. होटल संचालकों के मुताबिक लोगों ने न्यू ईयर पार्टियों के रद्द कर दिया है. जिसे उन्हें काफी घाटा (night curfew affect hotel operators in ambala) होगा.