ambala weather updates: कोहरे के साथ हुई नए साल की शुरुआत, शीतलहर से गिरा पारा - अंबाला में कोहरा
अंबाला: इन दिनों उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. अंबाला में नए साल की शुरुआत कोहरे (ambala weather updates) के साथ हुई. घना कोहरा होने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. अंबाला में शीतलहर (cold wave in ambala) के चलते पारा 9 डिग्री से भी नीचे आ गया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक साल के पहले दिन में ही इस प्रकार की सर्दी और धुंध में सैर करना अच्छा लग रहा है.