Happy Holi 2019: जानें किस तरह बनाए जाते हैं प्राकृतिक रंग, ताकि आपकी त्वचा रहे सुरक्षित - होली में प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल
होली में ये कतई जरूरी नहीं है कि नामी गिरामी कंपनियों के बाजार में बिकने बाले महंगे हर्बल रंगों को ही चुनें, बल्कि बेहतर रहेगा अगर आप घर में ही हर्बल रंग बनाएं. आप बेसन में हल्दी मिलाकर पीला हर्बल रंग पा सकते हैं.