हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

फरारी कार से भी महंगा है पानीपत का भैंसा बादल, हर साल कमाता है 25 लाख रुपये - पशुपालक रविंद्र पानीपत

By

Published : Dec 17, 2021, 7:55 PM IST

पानीपत: एक कहावत है कि शौक बड़ी चीज है. अगर यही शौक कमाई का जरिया भी बन जाए तो फिर बात ही क्या. बड़ोली गांव पानीपत में रहने वाले पशुपालक रविंद्र ने भी एक शौक पाला. जिसके जरिए आज रविंद्र सालाना 20 से 25 लाख रुपये कमा रहे हैं. रविंद्र के पास पानीपत में मुर्रा नस्ल का भैंसा है. जिसका नाम बादल है. पानीपत का भैंसा बादल देशभर में पशुपालक रविंद्र का नाम रोशन कर चुका है. भैंसे बादल की डाइट की करें तो हरे चारे के अलावा ये भैंसा दिन में लगभग 15 लीटर दूध पीता है. इसके अलावा ये रोजाना 20 किलो गाजर खाता है. हफ्ते में एक दिन इस भैंसे को शुद्ध देसी घी पिलाया जाता है. रविंद्र के मुताबिक पानीपत का भैंसा बादल गाजर बड़े चाव से खाता है. इस भैंसे के एक दिन का खाने का खर्च एक हजार रुपये है. सीजन में रोजाना 20 किलो गाजर इसके लिए मंडी से लाई जाती है. रविंद्र बादल के सीमन को 200 रुपये में बेचते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details