हरियाणा के किसान ने बनाया ट्राली वाला सोलर पैनल, कीमत भी कम फायदा भी दोगुना - हिसार मूवेबल सोलर पैनल
हिसार: आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है. ये कहावत आपने सुनी होगी, लेकिन इस कहावत को हिसार के एक छोटे से गांव पेटवाड के किसान प्रदीप ने सच साबित कर दिखाया है. प्रदीप आज एक मूवेबल सौलर का बिजनेस कर रहे हैं. पूरे देश में इनके बनाए सोलर पैनल सेट इस्तेमाल किए जा रहे हैं, लेकिन प्रदीप की इस सफलता के पीछे एक रोचक कहानी है.