हरियाणा: पानी में डूबा इस जिले के डीसी का घर, शहर की सड़कें भी हुई जलमग्न - महेंद्रगढ़ तेज बारिश जलभराव समस्या
हरियाणा में हुई मानसून की बारिश ने प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है. बारिश के बाद जहां कई जिलों में सड़कें पानी में डूब गई तो वहीं एक जिले में डीसी साहब के घर में ही पानी भर गया.