जीरो बजट खेती के 'राजकुमार' हैं हरियाणा का ये किसान, कमा रहा अच्छा मुनाफा - जीरो बजट खेती
खेती मौजूदा दौर में एक ऐसा व्यवसाय बन गई है जहां पर लागत बढ़ती जा रही है. नई तकनीकों का इस्तेमाल करने के लिए महंगी मशीने, महंगे खाद और महंगे बीज ने खेती की लागत को बढ़ा दिया है. ऐसे में किसान खेती में ऐसा विकल्प चुन रहे है जिसमे लागत तो कम है ही साथ ही मुनाफा भी अच्छा हो रहा हैं. इसी कड़ी में कुरुक्षेत्र के मेहरा गांव के रहने वाले राजकुमार आर्य का नाम भी शामिल है. राजकुमार पिछले 15 सालों से जीरो बजट खेती करते आ रहे (Zero Budget Farming In Karnal) हैं.