कारगिल विजय दिवस: अचूक था शहीद जाकिर हुसैन का निशाना, पाकिस्तानी सिपाही की आंख में मारी थी गोली - शहीद जाकिर हुसैन
कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) की आज 22वीं वर्षगांठ है. जब भी कारगिल की लड़ाई की बात होती है तब उन शहीदों का जिक्र बड़े गर्व के साथ होता है, जिन्होंने इस लड़ाई में देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी. इन्हीं में से एक हैं पृथला के सोफता गांव के जाकिर हुसैन (Martyr Zakir Hussain).