ऐलनाबाद उपचुनाव: चुनावी रथ में सवार हुए ओपी चौटाला, गांव कर रहे वोटों की अपील - ऐलनाबाद उप चुनाव प्रचार न्यूज
सिरसा: 30 अक्टूबर को होने वाले ऐलनाबाद उपचुनाव (Ellenabad by-election) के लिए अब प्रचार तेज हो गया है. इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला (inld supream om prakash chautala) चुनावी रथ में सवार होकर ऐलनाबाद विधानसभा के गांवों में अपने प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला के समर्थन में वोट की अपील करने पहुंचे. इस दौरान ओम प्रकाश चौटाला ने ग्रामीणों और किसानों का हाल चाल पूछा.