बाजारों में भारतीय पिचकारी का जलवा, गायब हुई चाइनीज पिचकारी - रंग
इस बार चीन की पिचकारी को पछाड़ कर भारतीय पिचकारी ने रंगों के इस त्योहार का मजा दोगुना कर दिया है. यही नहीं इस बार इंडिया की होली सामग्री ने चाइना को जबरदस्त मात दी है. बाजार में होली से संबंधित कोई भी चाइना का सामान नहीं मिल रहा है.