भारी बारिश के बाद नेशनल हाईवे नंबर19 बना 'तालाब', जुगाड़ के जरिए निकाला जा रहा पानी - नेशनल हाईवे नंबर-19 जलभराव
फरीदाबाद: सोमवार को हुई भारी बारिश (Heavy Rain In Faridabad) के बाद नेशनल हाईवे नंबर-19 पर जलभराव (National Highway No-19 Waterlogging) हो गया. जिसकी वजह से यात्रियों का काफी परेशानी हुई. नेशनल हाईवे अथॉरिटी की तरफ से ट्रैक्टरों के माध्यम से जुगाड़ करके पानी को निकाला जा रहा है, लेकिन सवाल ये खड़ा होता है हर साल रखरखाव के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी राजमार्ग पर जलभराव की स्थिति क्यों पैदा हुई.