कोरोना के कहर के बीच देश में गेहूं का रिकॉर्ड उत्पादन, हरियाणा के इस संस्थान का अहम योगदान
करनाल स्थित भारतीय गेहूं और जौ अनुसंधान संस्थान ने गेहूं की तीन उन्नत और अधिक पैदावार देने वाली किस्में पैदा की हैं. जिनमें एचडी 2967, एचडी 3086, डीबीडब्लू-187 और डीबीडब्लयू-222 शामिल हैं. देश भर में किसान इन्हीं तीन किस्मों के गेहूं की खेती ज्यादा करते हैं.
Last Updated : May 29, 2020, 4:41 PM IST