अरविंद केजरीवाल के विवादित बयान पर बोले कैबिनेट मंत्री- वो नौटंकी करने वाले आदमी - haryana news in hindi
चंडीगढ़: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का चंडीगढ़ पर विवादित बयान (arvind kejriwal controversial statement on chandigarh) इन दिनों हरियाणा की राजनीति गरमाती जा रही है. हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने अरविंद केजरीवाल के विवादित बयान पर पलटवार किया है. कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला (haryana power minister ranjit chautala) ने कहा कि अरविंद केजरीवाल एक नौटंकी करने वाले आदमी हैं. वो हमेशा उल्टे सीधे बयान देते रहते हैं. चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेश है. जब हरियाणा को बनाया गया था, तब चंडीगढ़ के लोगों से सरकार द्वारा पूछा गया था कि वो पंजाब के साथ जाना चाहते हैं या हरियाणा के साथ. तब भी लोगों ने यही कहा था कि चंडीगढ़ एक केंद्र शासित प्रदेश ही रहना चाहिए और वो लोग किसी के साथ नहीं जाना चाहते. बिजली मंत्री ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता केजरीवाल (ranjit chautala on arvind kejriwal) चुनाव प्रचार के दौरान भी इस तरह के उल्टे सीधे बयान क्यों देते हैं. बता दें कि चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल (delhi chief minister arvind kejriwal) ने विवादित बयान दिया था. केजरीवाल ने दावा किया था कि 'मेरे पास ऐसी खबर है कि केंद्र सरकार चंडीगढ़ पंजाब को देना चाहती है'.