हरियाणा सरकार ने कोरोना काल में खर्च किए 345 करोड़, विपक्ष ने बताया बड़ा घोटाला - हरियाणा 345 करोड़ खर्च
आरटीआई मेें सामने आया है कि कोरोना काल में प्रदेश सरकार ने अलग-अलग विभागों पर 345 करोड़ रुपये की राशि खर्च की है. जिसमें से 282 करोड़ मरीजों के इलाज पर हुआ है. इस हिसाब से सरकार ने प्रति मरीज पर 26,355 खर्च किया है.