हरियाणा: पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी, दोस्तों ने ही युवक को उतारा था मौत के घाट - गुरुग्राम अपराध की खबर
दयानंद कॉलोनी में 25 जुलाई को सड़क पर मिले एक मृत युवक की हत्या की गुत्थी(Murder Haryana) को पुलिस ने सुलझा लिया है. मृतक की पहचान अमित के रूप में है और इसके दोस्तों ने ही शराब के नशे में अमित की हत्या की थी. पुलिस ने तीनों को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर युवक की हत्या की थी. आरोपी हत्या के बाद युवक का शव सड़क पर फैंक कर चले गए थे.