सरकार ने बॉर्डर पर रास्ते खोले तो हम मोदी के दरवाजे पर दिवाली मनाएंगे: चढूनी - गुरनाम सिंह चढूनी न्यूज
सोनीपत: तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर 11 महीने से किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. पिछले 11 महीने से ही दिल्ली बॉर्डर बंद हैं, लेकिन अब सरकार इन रास्तों को खोलने की कोशिश कर रही है. वहीं रविवार को किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने बयान जारी कर सरकार को चेतावनी दी कि अगर सरकार ने रास्ते खोल कर किसानों को उठाने की कोशिश की तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के बाहर किसान दिवाली के साथ मनाएंगे.