हरियाणा के इस जिले में बनी ट्रैक्टर ट्रॉली देशभर के किसानों की पहली पसंद, 50 साल तक होती है लाइफ - गोहाना की ट्रॉलियां
सोनीपत जिले का गोहाना जलेबी और हुक्के के लिए ही नहीं. बल्कि कई और खासियतों को लिए भी जाना जाता है. इनमें से एक है गोहाना की बनी ट्रॉली. ये ट्रॉली किसानों की पहली पसंद बनी हुई हैं.