सुनिए देश की आजादी की कहानी 101 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी खुशीराम की जुबानी - freedom fighter khishiram
15 अगस्त को भारत देश अपनी आजादी का 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. आज हम सांस ले रहे हैं उसके पीछे ना जाने कितने देश के दीवानों और आजादी के परवानों ने अपनी कुर्बानियां दी है. देश की आजादी की लड़ाई के लिए अंग्रेजों की यातनाएं सहने वाले कुछ स्वतंत्रता सेनानी आज भी हमारे बीच मौजूद हैं. जो देश के आजाद होने से पहले की तस्वीर को बयां करते हैं.