महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही हरियाणा की ये यूनिवर्सिटी, मुफ्त ट्रेनिंग लेकर आप भी शुरू कर सकते हैं अपना बिजनेस - बाजरे के बिस्कुट
हिसार: लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की पहल कारगर साबित हो रही है. बेरोजगारी की बढ़ती समस्या से निपटने के लिए हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय युवाओं और महिलाओं को फ्री ट्रेनिंग दे रहा है, ताकि ये लोग अपना खुद का रोजगार स्थापित कर सकें और आसपास के क्षेत्र में अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकें. यहां खेती से जुड़े युवाओं को भी ट्रेनिंग दी जाती है, ताकि कृषि क्षेत्र में वो नई तकनीकों को अपनाकर अपनी इनकम बढ़ा सकें.